गूगल question Hub क्या है और गूगल question Hub से कैसे जुड़े

गूगल question Hub क्या है और गूगल question Hub से कैसे जुड़े ।

हेलो दोस्तो आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग में ओर आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे गूगल के टूल question hub के बारे में जो गूगल ने पब्लिशर के लिए बनाया है

Google-question-hub

गूगल question Hub क्या है 

गूगल question hub गूगल की एक सर्विस से जिसमें गूगल पर सर्च किए गए सवाल गूगल पर available नहीं होते हैं उन सवाल को आप डायरेक्ट गूगल से पूछ सकते हैं और उन सवालों का जवाब गूगल question hub के जरिए पब्लिशर उन सवाल का जवाब अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखकर बताते हैं और उस पोस्ट को गूगल question hub  सबमिट करते हैं

गूगल question hub से कैसे जुड़े 

गूगल question हब से जुड़ने के लिए आपके पास एक हिंदी ब्लॉग होना चाहिए और ओर वो ब्लॉग .com या .in Extension पे होना चाहिए Blogspot.com ब्लॉग नही चलेगा
गूगल question Hub से जुड़ने के लिए आपको आपका ईमेल एड्रेस whitelist करवाना होता है और आपका ईमेल whitelist हो जाता है उसके बाद आप गूगल questionhub से जुड़ के गूगल में पूछे गये सवाल का जवाब आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिख कर दे सकते है
Google Question Hub Link 

गूगल question Hub से  जुड़ने के फायदे । 

पोस्ट आईडिया - गूगल question Hub से जुड़ने के बाद आपको नई नई पोस्ट लिखने के आईडिया मिलते रहेंगे क्योंकि google question Hub में रोज़ नए नए सवाल अपडेट होते रहते है जिससे आप उन सवाल का जवाब अपने पोस्ट में विस्तार से लिख सकते है इस लिए आपको नई पोस्ट का आईडिया मिल जाएंगा

कॉन्टेस्ट - अभी गूगल question hub में एक 2 महीने का कॉन्टेस्ट चल रहा है जिस में हिसा लेके आप गूगल से  prize जीत सकते है
Google_hub

गूगल Question Hub के कार्यक्रम में कैसे जाये 

गूगल question Hub के कार्यक्रम में जाने के लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा और उस फॉर्म को भरने के बाद सबमिट करना है सबमिट करने के बाद आपको ईमेल के द्वारा बताया जाएगा कार्यक्रम की जानकारी
गूगल question hub कार्यक्रम 14 दिसंबर 2018 को Dehli के गुरुग्राम में है गूगल के कार्यालय में अगर आप भी ब्लॉगर है ओर इस कार्यक्रम में भाग लेने की रुचि रखते है तो नीचे  फॉर्म की लिंक दी गई है वहा से फॉर्म भरदे ।

Google question hub From link 

आज की इस पोस्ट में बस इतना ही आगे हम नई नई जानकारियां हिंदी भाषा मे लाते रहेंगे धन्यवाद 

Post a Comment

4 Comments

■ अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे ।
■ आपको हमारा पोस्ट कैसा लगा कमेंट में बताए ।
■ कमेंट में गलत शब्द का उपयोग ना करे ।