हम शुरुआत से ही ये बात करते आये हैं कि यह ज़माना इंटरनेट और टेक्नोलॉजी का है। आज हम मोबाइल या कंप्यूटर में जो भी इस्तेमाल करते हैं वह भी ज़्यादातर इंटरनेट से ही जुड़े हुए होते हैं। जब भी हमसे कहीं इंटरनेट के बारे में कुछ पूछा जाता है तो हमारे पास कोई सटीक जानकारी नहीं होती। इसीलिये आज का यह पोस्ट इंटरनेट और उसके फ़ायदे और नुकसान की जानकारी देने के लिए और इंटरनेट के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए है। तो आइए जानते हैं।
किसी नेटवर्क में डाटा और इंफॉर्मेशन्स का आना जाना Routers और Servers के जरिये होता है। जब दो कंप्यूटर नेटवर्क के बीच डाटा का लेन देन किया जाता है तब वहाँ पर एक protocol काम करता है जिसे Internet Protocol कहते हैं।
1. इंटरनेट education , Hospital, Technology , Bussiness, Research आदि कई फ़ील्ड्स मे इस्तेमाल किया जाता है। जिससे इन फ़ील्ड्स में बहुत से काम आसानी से हो जाते हैं।
2. यह ऑनलाइन Social networking, मनोरंजन और Games खेलने के काफ़ी काम आता है।
3. इंटरनेट की मदद से हम घर बैठे नेटबैंकिंग, ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके कई तरह के बिल जैसे- टेलीफ़ोन , मोबाइल रिचार्ज , Ticket booking, डीटीएच, बिजली, पानी ,हाउस टैक्स , income tax आदि बिलों का पेमेंट कर सकते हैं।
4. इंटरनेट की मदद से हम online Shoping करके अपना काफ़ी समय बचा लेते हैं। साथ ही साथ हम Online shoping करके किसी और के पते पर भी भेज सकते हैं।
5. इंटरनेट का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल social networking में होता है। जिससे हम दुनिया के किसी भी जगह स्थित व्यक्ति से बात कर सकते हैं चाहे वो हमसे कितना भी दूर क्यूँ न हो। साथ ही साथ हम Voice call, voice massage, Video call , Texting और किसी भी तरह की फ़ाइल भी दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं।
6. इंटरनेट ने Bussines को भी काफ़ी बढ़ावा दिया है। आजकल लगभग सभी Bussiness ऑनलाइन ही किये जाते हैं। यहाँ तक की इससे हम किसी भी तरह के bussiness या product को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचा सकते हैं।
7. इंटरनेट हमारे लिए एक ज्ञान का जरिया है जिसकी मदद से हम किसी भी चीज़ के बारे में जान सकते हैं। हमें सिर्फ़ उस चीज़ के बारे में इंटरनेट का इस्तेमाल करके ब्राउज़र पर सर्च करना होता है।
8. इंटरनेट की मदद से हम online songs , videos, Movies, Games आदि का इस्तेमाल हम मनोरंजन के लिए भी करते हैं।
9. Mobile और Computer में ज़्यादा applications का इस्तेमाल सिर्फ़ इंटरनेट की मदद से ही संभव हो पाता है।
10. इंटरनेट का इस्तेमाल सरकारी और प्राइवेट दोनों प्रकार की संस्थाये करती है। जिससे उनके सारे काम कम समय में संभव हो पाते हैं।
2. इंटरनेट के ज़रिये बहुत सी अफवाहें और गलत खबरें भी लोंगो तक पहुचायी जाती है जो की इसका सबसे गलत इस्तेमाल है।
3. एक Computer Hacker इसके ज़रिये आपके personal डाटा को भी चुरा सकते हैं, और आपकी personal चीज़ो का गलत इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
4. किसी computer या Mobile में ज़्यादातर Virus इंटरनेट के ज़रिये ही आते हैं जिससे हमारा डिवाइस धीरे काम करने लगता है, साथ ही साथ कई बार सारा डाटा डिलीट भी हो जाता है।
5. इंटरनेट पर ज़्यादा समय बिताने और Social मीडिया के इस्तेमाल से इसकी लत लग जाती है।
आज की इस पोस्ट में हमने जाना इंटरनेट क्या है और इंटरनेट के फायदे ओर नुकसान क्या है हिंदी में जाना उम्मीद करते है आपको पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको पोस्ट पसंद आया तो दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूलें ओर कमेंट में जरूर बताएं आपको पोस्ट कैसा लगा
Internet क्या है?
Internet दुनिया भर के Computer networks का जाल है। Internet दुनियाभर के सभी स्थानीय, सार्वजनिक, शैक्षिक, व्यापार और स्थानीय नेटवर्क से जुड़ा हुआ ,स्वयं एक बड़ा network है, जो इलेक्ट्रॉनिक, वायरलेस और ऑप्टिकल नेटवर्किंग टेक्नोलॉजी की एक बड़ी श्रृंखला से जुड़ा हुआ है। इसमें Data और Information एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क में घूमता रहता है,जिसे किसी भी नेटवर्क से जुड़कर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।किसी नेटवर्क में डाटा और इंफॉर्मेशन्स का आना जाना Routers और Servers के जरिये होता है। जब दो कंप्यूटर नेटवर्क के बीच डाटा का लेन देन किया जाता है तब वहाँ पर एक protocol काम करता है जिसे Internet Protocol कहते हैं।
भारत में Internet की शुरुआत कैसे हुई?
भारत में इंटरनेट की शुरुआत 15 अगस्त 1995 को हुई थी। उस समय इंटरनेट की सुविधा भारत में सबसे बड़ी telecom कंपनी VSNL( Videsh Sanchar Nigam Limited) ने दी थी। जिसके बाद से ही भारत में इंटरनेट का दौर चल पड़ा। फिऱ 1996 में भारत में पहली बार Reddifmail नाम की ईमेल सुविधा की शुरुआत हुई, उसके बाद भारत में सबसे पहला Cyber Caffe मुंबई में 1996 में खोला गया। 2000 के दशक में भारत सरकार ने भारत में टेक्नोलॉजी एक्ट लागू किया।Internet इस्तेमाल करने के फ़ायदे-
इंटरनेट जिस तरह से हमारे जीवन में ज़्यादा से ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है, उसे देखते हुए internet के बहुत फ़ायदे हैं।1. इंटरनेट education , Hospital, Technology , Bussiness, Research आदि कई फ़ील्ड्स मे इस्तेमाल किया जाता है। जिससे इन फ़ील्ड्स में बहुत से काम आसानी से हो जाते हैं।
2. यह ऑनलाइन Social networking, मनोरंजन और Games खेलने के काफ़ी काम आता है।
3. इंटरनेट की मदद से हम घर बैठे नेटबैंकिंग, ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके कई तरह के बिल जैसे- टेलीफ़ोन , मोबाइल रिचार्ज , Ticket booking, डीटीएच, बिजली, पानी ,हाउस टैक्स , income tax आदि बिलों का पेमेंट कर सकते हैं।
4. इंटरनेट की मदद से हम online Shoping करके अपना काफ़ी समय बचा लेते हैं। साथ ही साथ हम Online shoping करके किसी और के पते पर भी भेज सकते हैं।
5. इंटरनेट का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल social networking में होता है। जिससे हम दुनिया के किसी भी जगह स्थित व्यक्ति से बात कर सकते हैं चाहे वो हमसे कितना भी दूर क्यूँ न हो। साथ ही साथ हम Voice call, voice massage, Video call , Texting और किसी भी तरह की फ़ाइल भी दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं।
6. इंटरनेट ने Bussines को भी काफ़ी बढ़ावा दिया है। आजकल लगभग सभी Bussiness ऑनलाइन ही किये जाते हैं। यहाँ तक की इससे हम किसी भी तरह के bussiness या product को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचा सकते हैं।
7. इंटरनेट हमारे लिए एक ज्ञान का जरिया है जिसकी मदद से हम किसी भी चीज़ के बारे में जान सकते हैं। हमें सिर्फ़ उस चीज़ के बारे में इंटरनेट का इस्तेमाल करके ब्राउज़र पर सर्च करना होता है।
8. इंटरनेट की मदद से हम online songs , videos, Movies, Games आदि का इस्तेमाल हम मनोरंजन के लिए भी करते हैं।
9. Mobile और Computer में ज़्यादा applications का इस्तेमाल सिर्फ़ इंटरनेट की मदद से ही संभव हो पाता है।
10. इंटरनेट का इस्तेमाल सरकारी और प्राइवेट दोनों प्रकार की संस्थाये करती है। जिससे उनके सारे काम कम समय में संभव हो पाते हैं।
Internet से होने वाले नुकसान-
1. जो लोग इसका इस्तेमाल सही काम के लिए करते हैं ये उनके लिए तो उपयोगी है लेकिन कई लोग इसपर बिना किसी वजह के ज़्यादा समय बिताते हैं जो की समय की बर्बादी है। इससे इसकी आदत बन जाती है, जो की सही नहीं है।2. इंटरनेट के ज़रिये बहुत सी अफवाहें और गलत खबरें भी लोंगो तक पहुचायी जाती है जो की इसका सबसे गलत इस्तेमाल है।
3. एक Computer Hacker इसके ज़रिये आपके personal डाटा को भी चुरा सकते हैं, और आपकी personal चीज़ो का गलत इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
4. किसी computer या Mobile में ज़्यादातर Virus इंटरनेट के ज़रिये ही आते हैं जिससे हमारा डिवाइस धीरे काम करने लगता है, साथ ही साथ कई बार सारा डाटा डिलीट भी हो जाता है।
5. इंटरनेट पर ज़्यादा समय बिताने और Social मीडिया के इस्तेमाल से इसकी लत लग जाती है।
Ye ek Guest post Hai Jo Indianmarketer.com ke owner umair habib ne likha aap inke blog par technology se related Article Padh sakte hai
आज की इस पोस्ट में हमने जाना इंटरनेट क्या है और इंटरनेट के फायदे ओर नुकसान क्या है हिंदी में जाना उम्मीद करते है आपको पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको पोस्ट पसंद आया तो दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूलें ओर कमेंट में जरूर बताएं आपको पोस्ट कैसा लगा
6 Comments
Nice article bro
ReplyDeleteThanks for comment Nabin darjee keep visit
DeleteNice post sir ji
ReplyDeleteThank You UMeda khan
Deletesachmuch me yah bahut hi achhi jankari aapne internet ke upar share kiye hain. thanks sir...
ReplyDeleteThank you ajay kumar Comment karne ke liye keep visit
Delete■ अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे ।
■ आपको हमारा पोस्ट कैसा लगा कमेंट में बताए ।
■ कमेंट में गलत शब्द का उपयोग ना करे ।