Google Se paisa kamane ke Tarike

Google se paisa kaise kamaye - इंटरनेट से पैसा कमाने के बहुत तरीके है पर आज हम बात करेंगे google से पैसा कैसे कमाये ओर Google से पैसा कमाने के तरीक़े ।

इंटरनेट से पैसा कमाने के किये आपके पास इंटरनेट का basic knowledge होना बहुत जरूरी है क्योंकि आपको गूगल से पैसा कमाना है तो आप ब्लॉग्स लिख के या youtube पे Videos Upload करके पैसा कमा सकते है इस लिए इंटरनेट का Knowledge होना जरूरी है बाकी ओर तो आप धीरे धीरे सब सिख जाएंगे ।
Google_se_paisa_kamane_ke_tarike

सबसे पहले हम जान लेते है google क्या है और गूगल से पैसा कमाने के तरीके
गूगल क्या है और गूगल की सर्विस के बारे मेंने एक पोस्ट लिखा है उसे पढ़े ।
Google kya hai

Google se paisa kamane ke tarike 

1. blogs
2. Youtube
3. Google Adsense

Blog Se Paisa Kaise kamaye 

ब्लॉग क्या है और ब्लॉग कैसे बनाते है पहले ये जान ले आप ओर फिर आप एक फ्री ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाये ओर ब्लॉग बनाने के बाद आपको आपके interest Se Related पोस्ट डालने है ओर जब आपके ब्लॉग और अच्छा खासा ट्रैफिक आने लगे तब आपको गूगल एडसेंस के एड्स लगाने या फिर आप किसी ओर नेटवर्क को use कर सकते या फिर किसी के प्रोडक्ट को soponser कर सकते है या फिर अपना खुद का कोई प्रोडक्ट को ब्लॉग से जरिये सेल कर के ऑनलाइन गूगल से पैसा कमा सकते है
Blogger kya hai Blog kaise banaye 

◆ ब्लॉग से पैसा कमाना eassy है पर उतना भी नही
◆ ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग बना सकते है इसका मैंन फायदा यही है कि आप बिना इन्वेस्ट के पैसा कमा सकते है
◆ ब्लॉगर पर पोस्ट लिखना एक काम नही होता ब्लॉगिंग में ओर भी बहुत काम होते है उन्हें आप फॉलो करेंगे तो आप जरूर sucees होंगे ।
◆ ब्लॉगर में SEO बहुत मैटर करता है क्योंकि SEO  के बिना आपकी पोस्ट गूगल में रैंक नही करेंगी और पोस्ट रैंक नही करेंगी तो विजिटर नही आएंगे ।
◆ ब्लॉगिंग में एक बार आ गए और आपकी राइटिंग स्कील अच्छी है तो आप जल्दी suceess हो सकते है
◆ ब्लॉगिंग करने में इंटरनेट का Knowledge बहुत जरूरी है

Youtube se paisa कैसे kamaye 

यूट्यूब भी एक गूगल की सर्विस है और आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके ऑनलाइन पैसा कमा सकते है आप ने देखा होगा जब आप यूट्यूब पर कोई वीडियो देखते है तब बीच मे Advertiment आती है वो गूगल एडसेंस से आती है ओर जिसने वीडियो अपलोड की है उसे उस वीडियो से इनकम होती है जा। उसकी वीडियो कोई देखता है तब

◆ यूट्यूब एक दम फ्री है
◆ यूट्यूब पे चैनल बना के आप पैसा कमा सकते है
◆ यूट्यूब से आप तभी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है जब आप यूनिक चीज़ अपलोड करेंगे जो हेल्पफुल हो
◆ यूट्यूब की नई पालिसी के बाद आप के चैनल पे 1000 सब्सक्राइबर ओर 4000 watch टाइम होगा तब आप monatization ऑन कर सकते है
◆ Monatization मतलब आप अपने वीडियो पर गूगल के एड्स लगाना
◆ यूट्यूब चैनल बनाये ओर यूनिक वीडियोस उपलोड करे और वीडियोस पर एड्स लगा कर यूट्यूब से पैसा कमाये

Adsense se paisa kaise kamaye 

एडसेंस एक गूगल की सर्विस है जिस में पब्लिशर अपने ब्लॉग्स यूट्यूब वीडियोस पर एड्स लगा के ऑनलाइन पैसा कमा सकते है वो भी  $ डॉलर में
गूगल एडसेंस से एड्स आप अपने Blogger Blog , Wordpress Blog , Ya Youtube पर लगा सकते है और एडसेंस से ऑनलाइन पैसा कमा सकते है

◆ एडसेंस से आपकी इनकम $ डॉलर में होगी
◆ एडसेंस में जब 100$ हो जाएंगे तब आप सीधे बैंक में पैसा ले सकते है
◆ एडसेंस के बारे में Trusted है या जानने की कोई बात है ही नही क्योकि एडसेंस गूगल की सर्विस है और गूगल को कोन नही जानता है

Adsense Approval Tricks in hindi 

👉 Google pay kya hai Kaise Use kare Or Paisa kaise kamaye 

आज की इस पोस्ट में हमने गूगल से पैसा कमाने के तरीके बताये है जिस में आप ब्लॉग्स लिख के या यूट्यूब पर वीडियोस अपलोड करके गूगल एडसेंस के माध्यम से ऑनलाइन पैसा कमा सकते है
गूगल से पैसा कमाने के ये बेस्ट तरीके है अगर आप थोड़ा बहुत भी इस बारे में जानते है तो आप इंटरनेट से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है 

Post a Comment

0 Comments