आधार कार्ड एड्रेस अपडेट कैसे करे ऑनलाइन ।


आधार कार्ड में एड्रेस कैसे बदले ।

दोस्तो अगर आप भी अपने आधार कार्ड में अपने एड्रेस को बदलने चाहते है तो आज की इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़े 
क्योकि आज की इस पोस्ट में हम आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कैसे करे इस बारे में Full guide करने वाले है और इस ब्लॉग पर आपको आधार कार्ड से संबंधित हर पोस्ट पोस्ट मिल जाएंगी ।
 
Change_addresss_in_adhar

अगर अपने भी आधार कार्ड बनवाते टाइम पे दूसरा एड्रेस दिया है और अब आपने अपना एड्रेस बदल लिया है तो आप अपना नया एड्रेस उपडते करना चाहते है तो आप ऑनलाइन अपना एड्रेस आधार कार्ड में उपडेट कर सकते है

दोस्तो बहुत से लोगो के साथ आधार बनवाते टाइम एड्रेस में गलती हो जाती है और अगर आपके आधार कार्ड में भी एड्रेस गलत है तो आप ऑनलाइन अपना एड्रेस अपडेट कर सकते है

दोस्तो पहेले आप आधार कार्ड में बहुत से changes ऑनलाइन कर सकते थे जैसे कि मोबाइल नंबर चेंज , जन्म तिथि ओर भी चीज़ को आप ऑनलाइन चेंज नही कर सकते है अब सिर्फ अपना एड्रेस ही ऑनलाइन उपडेट कर सकते है

आधार कार्ड एड्रेस अपडेट कैसे करे ऑनलाइन ।

सबसे पहले आधार कार्ड की Official वेबसाइट पर जाए
--> आधार कार्ड वेबसाइट 

2. अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेंगे ओर उस मे नीचे proceed पर क्लिक करे

3. अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है और Captcha code डाल कर Send OTP पर क्लिक करे ।

4 . अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक Massage आएंगा उस मे आधार कार्ड का OTP होगा । उस OTP को डाल के Enter OTP वाले बॉक्स में डाल के Login पर क्लिक करे

5. अब आपके सामने विकल्प आएंगे की आप आधार कार्ड में क्या बदलाव करना चाहते है आप address पर टीक मार्क करके submit पर क्लिक करे ।

6. अब आपको अपना नया एड्रेस जो आप आधार कार्ड में अपडेट करना चाहते है वो डाले और submit update Request पर क्लिक करे

7. अब आपको अपना मोबाइल नंबर कॉन्फॉम कर लेना है एक बाद अच्छे से देख ले बाद में I Confirm पर टिक करके proceed पर क्लिक करे

8. अब आपको अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करना है एड्रेस प्रूफ के लिए ।

9. अब आपको BPO service provider का चयन करना है ओर सबमिट पर क्लिक कर देना है 

10. आपको URN नंबर मिलेंगे जिसे आप नोट पर लिख ले ओर Download file पर क्लिक करके file download कर ले

Download किये गए फ़ाइल को ओपन करोगे तो आपको आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट का डिटेल्स मिल जायेगा और URN नंबर भी मिल जाएंगे जिस से आप अपने आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट की डिटेल्स जान सकते है

दोस्तो आप इस तरह से अपना एड्रेस ऑनलाइन change कर सकते है आधार कार्ड में एड्रेस बदलना बहुत ही आसान है आधार कार्ड से संबंधित ओर भी पोस्ट इस ब्लॉग ब्लॉग पर availabe है सो आप को आधार कार्ड से संबंधित कोई भी परेशानी है तो आप कमेंट में बताए । हम आपकी प्रॉब्लम सॉल्व करने की पूरी कोशिश करेंगे ।


Post a Comment

0 Comments