बैंक क्या है और बैंक को हिंदी में क्या कहते है

Bank Kya hai Bank Ko Hindi Me kya kahte hai

बैंक क्या है और बैंक को हिंदी में क्या कहते है और बैंक के प्रकार कितने है ये सब आज की इस पोस्ट में जानेंगे ।

Bank-ke_prakar

आपका एकाउंट किसी ना किसी बैंक में जरूर होगा क्योंकि हर  व्यक्ति का बैंक में अकाउंट है क्योंकि पैसा  की लेंन देन के लिए बैंक एकाउंट की जरूरत पड़ती है
ओर आज कल बैंकिंग का इतना सारा उपयोग बढ़ गया है की आप कोई भी बिज़नेस कर रहे है तो आपका बैंक एकाउंट होना बहुत जरूरी है ।

बैंक क्या है

बैंक सिंपल भाषा मे कहे तो वो है जो आपके पैसों को बैंक में जमा करके आपको व्याज देती है ओर लोगो को पैसा देके उनके पास से व्याज लेती है मतलब की पैसा की लेने देन करती है  - बैंक पैसा की लेन देन के साथ साथ अब लॉकर  ,ऑनलाइन बैंकिंग , लोन की भी सुविधा देती है

बैंक के कार्य 

बैंक बहुत सारे काम होते है वो हम यहां पर डिटेल्स में बता रहे है कि बैंक के कोंन कोंन से कार्य होते है

  • जनता से रुपिया लेके जमा करना
  • जनता को लोन देना
  • ग्राहकों के लिए एजेंट बैंक के कार्य करना


बैंक खाते - कोई भी व्यकि बैंक में खाता खोल सकता है बैंक कही प्रकार के खाते खोलने की सुविधा देती है जैसे चालू खाता , बचत खाता , जमा खाता इस प्रकार के बैंक में खाता खुलवा सकते है

क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड - बैंक में खाता खोलने के बाद आपको क्रेडिट या डेबिट कार्ड बैंक प्रदान करती है जिस की मदद से आप atm से पैसा निकाल सकते है और ऑनलाइन ओर Offline खरीदी भी ATM से कर सकते है ।

लॉकर - लॉकर में आप अपने जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करके रख सकते है ओर जरूर पड़ने पर  उपयोग कर सकते है अधिकतर बैंक के पास लॉकर की सुविधा उपलब्ध होती है ।

बैंकों के प्रकार

  • केंन्द्रीय बैंक
  • सार्वजनिक बैंक
  • निजी बैंक
  • सहकारी बैंक
  • विकास बैंक
  • वाणिज्यिक बैंक

बैंक को हिंदी में क्या कहते है 

बैंक शब्द तो आपको पता होगा पर क्या बैंक को हिंदी में क्या कहते है जानते है नही ना तो चलिए जानते है बैंक को हिंदी में क्या कहते है
👉 बैंक को हिंदी में अधिकोष ( Adhikosh ) कहते है

बैंक फुल फॉर्म इन हिंदी 

B: Borrowing [ उधार ]
A: Accepting [ स्वीकार करना ]
N: Negotiating [ तोल-मोल ]
K: Keeping [ रखना, सुरक्षा करना ]


Related Tags 
  • Bank full form In Hindi 
  • Bank kya hai 
  • bank ko hindi me kya kahte hai 
  • bank ke prakar kitne hai 


दोस्तो आज की इस पोस्ट में हमने जाना बैंक क्या है और बैंक को हिंदी में क्या कहते है और बैंक का फुल फॉर्म क्या है  आपको ये पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताएं ओर दोस्तो के साथ शेयर करना बिलकुल ना भूले ।

Post a Comment

2 Comments

■ अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे ।
■ आपको हमारा पोस्ट कैसा लगा कमेंट में बताए ।
■ कमेंट में गलत शब्द का उपयोग ना करे ।