मार्केटिंग क्या है मार्केटिंग कैसे करे

मार्केटिंग क्या है और मार्केटिंग के बारे में कुछ जानकरी

दोस्तो अगर आपको अपने बिज़नेस को सक्सेस ओर आगे बढ़ाना है तो आपको मार्केटिंग करना बहुत ही जरूरी है
छोटे से छोटे बिज़नेस से लेके बडे बिज़नेस सब मार्केटिंग के बिना आगे नही बढ़ सकता है

Marketing-kaise-Kare

अगर आप भी मार्केटिंग क्या है और मार्केटिंग के बारे में ज्यादा जानकरी जानना चाहते है इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़े

मार्केटिंग क्या है 

मार्केटिंग के बहुत सारे defination है पर सबसे अच्छा defination जो मार्केटिंग को Define करती है वो है

मार्केटिंग एक managment process है जिस से आपके Good या service एक concept से एक product बना कर customer तक पहोचाना है

मार्केटिंग के 4 element है जिसे हम मार्केटिंग के P बोलते है

1. Product
आप क्या बेचने वाले है आपका प्रोडक्ट क्या है ग्राहक की जरूरत के हिसाब से या नही
प्रोडक्ट हमेशा ग्राहक के जरूरत के हिसाब से पसंद करे क्योकि की इस मे Chance बढ़ जाते है खरीद ने के customer आप से जल्दी ये Product खरीदेगा क्योकि की उसे जरूरत है

Price
आप अपने प्रोडक्ट को कितने में बेच रहे है
मार्केटिंग में या बहुत मायने रखता है क्योंकि आपको अगर अपना प्रोडक्ट सेल करना है तो आपको price पे बहुत ध्यान देना होगा

अगर प्रोडक्ट सस्ता है तो वो कस्टमर को अच्छी क्वालिटी का नही नही लगेगा और आप कम मुनाफा कमाएंगे ओर प्रोडक्ट अगर महँगा है तो कस्टमर खरीदेगा नही इस लिए प्रोडक्ट की price प्रोडक्ट के हिसाब से सेट करे ।

प्रोडक्ट की सही कीमत कैसे लगाए ।

1. प्रोडक्ट बनाने का खर्चा
2. दूसरे लोग इस प्रोडक्ट को सेल करते है उसका Price
3. Customer आपको आपके प्रोडक्ट का कितना price दे सकता है ।

इन 3 नो चीज़ को ध्यान में रख के आप प्रोडक्ट की price सेट करे ।

Place
आप प्रोडक्ट कहा पर सेल करेंगे customer आपके प्रोडक्ट कहा से खरीदेंगे ।
आप सीधा कस्टमर को बेचेंगे या फिर wholeseller को देगे बेचने के लिए ।
अगर आप डाइरेक्ट कस्टमर को सेल कर रहे है तो ऑनलाइन या Offline बेचे ।

Promotion
अब आ गया मैंन पार्ट प्रोडक्ट का प्रमोशन कैसे करे आप ने प्रोडक्ट भी बना लिया उसका price भी सेट कर लिए ओर place भी सेलेक्ट कर लिए के आप को प्रोडक्ट कैसे सेल करना है और कहा सेल करना है

अब अब आपको कस्टमर तो लाने होंगे ना क्योकि बिना कस्टमर के आपका प्रोडक्ट कोन ख़रीदेंगा इस के लिए आपको अपने प्रोडक्ट का मार्केटिंग करना होगा ।

मार्केटिंग कैसे करे ।

मार्केटिंग करने के 2 तरीके है एक है ट्रेडिशनल मार्केटिंग ओर दूसरा है डिजिटल मार्केटिंग

1. ट्रेडिशनल  मार्केटिंग - ट्रेडिशनल मार्केटिंग में जैसे आप TV , न्यूज़ पेपर , रेडियो में एडवरटाइजिंग देखे अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन कर सकते है

2. डिजिटल मार्केटिंग - डिजिटल मार्केटिंग में आता है PPC Advertising , Social media , SEO ये सब इस मे मैन बेनिफिट डिजिटल मार्केटिंग में रहता है

डिजिटल मार्केटिंग से आप प्रोडक्ट की मार्केटिंग करते है तो आपके पास पूरी डिटेल्स रहती है के आपके प्रोडक्ट को किसने देखा कोंन इंटटेस्टेड है इस मे ओर भी बहुत कुछ जानकरी ओर अगर आप ट्रेडिशनल मार्केटिंग करते है तो इसका कोई भी डेटा आपके पास नही होता ।

आप कोई भी मार्केटिंग का तरीका अपनाओ आपका मैन मकसद यह होना चाहिए कि कम से कम पैसों में प्रोडक्ट ज्यादा लोगो तक पहोचे ।

दोस्तो आज की इस पोस्ट में हमने जाना मार्केटिंग क्या है और मार्केटिंग कैसे करे आपको ये पोस्ट कैसा लगा हमे कॉमेंट में जरूर बताएं ओर दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे ।

Post a Comment

2 Comments

■ अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे ।
■ आपको हमारा पोस्ट कैसा लगा कमेंट में बताए ।
■ कमेंट में गलत शब्द का उपयोग ना करे ।