Sms Kya Hai Sms Full Form In Hindi
आपके मन मे भी कही बार ये सवाल आता होगा कि Sms का फुल फॉर्म क्या होता होगा और इसका मतलब क्या होता होगा तो आज की इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े क्योकि आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे SmS ka full form or Sms ka matlab
SMS - Short massage service
Sms का मतलब होता है Short massage service ओर हिंदी में इसका मतलब होता है संक्षिप्त संदेश सेवाsms एक ऐसी सर्विस है जिस में हम massage लिख कर दूसरे व्यक्ति तक पहोचा सकते है । आज के इस टाइम में हर कोई मोबाइल फोन का उपयोग करता है पर अब SmS की जगह Whatsapp ने ले ली है क्योकि आप इंटरनेट के जरिये फ्री में अनलिमिटेड sms भेज सकते है पर अगर आप emergency में किसी को massage भेजना चाहते है तो Sms ही बेस्ट तरीका है क्योंकि whatsapp इंटरनेट से चलता है अगर सामने वाले के मोबाइल में इंटरनेट on नही है तो उसे instant massage नही मिलेगा
Sms के लिमिट की बात करे तो इस मे आप 160 character के massage भेज सकते है
सबसे पहला Text massage 1992 में nail pepworth के द्वारा भेजा गया था तब मोबाइल में कोई कीबोर्ड नही हुआ करते थे इस लिए कंप्यूटर में Massage Type करके भेजा था
Sms के Fayde - Benifit of Sms
- आप ने जो massage भेजा वो जल्दी से पहोच जाता है ।
- अगर आप किसी को सामने जाके कोई बात नही कह सकते तो आप डाइरेक्ट Sms करके अपनी बात रख सकते है
- अगर आप कही busy है और आपके पास टाइम नही है फ़ोन रिसीव करने का तो आप एक sms भेज के बता सकते है कि आप बिजी है
- कोई आपका कॉल रिसीव नही करता है तो आप उसे sms के द्वारा आप अपनी बात उस तक पहोचा सकते है
- Sms एक ऐसी सर्विस जो बिना इन्टरनेट ओर कॉल किये बिना आप अपनी बात दूसरे व्यकि तक पहोचा सकते है ।
MSG Full Form Kya Hai
Msg का फुल फॉर्म होता है Massage जो हम कही पर भी टाइपिंग करते टाइम Masssage को msg लिख कर भेजते हैदोस्तो उम्मीद करता हु आपको SMS क्या है और Sms का फुल फॉर्म पोस्ट अच्छा लगा होगा । दोस्तो अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा तो कमेंट में जरूर बताएं ओर दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे
0 Comments
■ अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे ।
■ आपको हमारा पोस्ट कैसा लगा कमेंट में बताए ।
■ कमेंट में गलत शब्द का उपयोग ना करे ।