वोडाफोन में फ्री callertune कैसे सेट करे - हेलो दोस्तो आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है और आज की इस पोस्ट में बात करेंगे वोडाफोन फ्री कॉलर tune कैसे एक्टिव करे
जिओ के आने के बाद कॉल Rate ओर इंटरनेट तो सस्ता हुआ ही है साथ मे सभी टेलीकॉम कंपनी आपको फ्री callertune सर्विस दे रही है जिओ से टक्कर करने के लिए पर जिओ में आप आपके मन पसंद song की callertune लगा सकते है पर Other टेलीकॉम कंपनी आपको डिफॉल्ट Callertune Service दे रही है
जिओ की तरह आप अलग अलग song की फ्री callertune नही लगा सकते है अगर आपको अलग अलग Song की Callertune लगानी है तो आपको पैसे देने होंगे आज की इस पोस्ट में हम जानने वाले है फ्री में कैसे एक्टिव करे callertune
वोडाफोन में फ्री callertune सेट आप आसानी से कर पाएंगे इस लिए आपको कोई एक्स्ट्रा knowladge की जरूर नही है
बस आपको simple अपने मोबाइल से एक Sms भेजना है और थोड़ी ही देर में आपकी फ्री कॉलर tune सर्विस एक्टिव हो जाएंगी
वोडाफोन में फ्री callertune कैसे सेट करे
वोडाफोन में फ्री callertune सेट करने के लिए आपको अपने मोबाइल से एक massage भेजना है कैसे भेजना है जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
- सबसे पहले massage बॉक्स ओपन करे
- ओर massage टाइप करें CT 7907360
- ओर भेज दे 56789 नंबर पे.
Sms भेजने के बाद आपको एक massage आयेगा ओर उस मे आप की फ्री callertune सर्विस एक्टिव हो गई है इस बारे में आयेगा massage
अगर ये massage को भेज ने के बाद 30 मिनट में आपकी फ्री callertune एक्टिव नही होती है तो में आपको यहां पर दूसरा नंबर और तरीका बताता हूं जिससे आपका फ्री callertune 100% एक्टिव हो जायेगा
वोडाफोन फ्री callertune कैसे सेट करे
- सबसे पहले massage बॉक्स खोले
- ओर massage टाइप करे CT 8894716
- ओर 56789 पर भेज दे
Massage भेजने के बाद तुरंत ही आपको एक massage मिल जायेगा ओर उस मे बताया होगा कि आपकी फ्री callertune सर्विस एक्टिव हो गई है
आप दूसरे mobile से अपने मोबाइल पर कॉल करके चेक कर सकते है आपकी फ्री callertune सर्विस एक्टिव हो गई होगी
दोस्तो आप इस तरह से वोडाफोन में फ्री callertune सर्विस एक्टिव कर सकते है आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं ओर दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूले
2 Comments
sir koi problem to nahi hogi mera matlab ballance to nhi katega n
ReplyDeleteNahi kuch problem nahi Hogi
Delete■ अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे ।
■ आपको हमारा पोस्ट कैसा लगा कमेंट में बताए ।
■ कमेंट में गलत शब्द का उपयोग ना करे ।