Aadhar Virtual Id Kya Hai Kaise Generate kare

अगर आप भी कही पर अपना आधार कार्ड नंबर नही देना चाहते है और बिना आधार कार्ड नंबर के KYC ओर ट्रांजेक्शन करना चाहते है तो अब आप Virtual Id से कर सकते है

Adhar_virtual_Id_genrete

आज कि इस पोस्ट में हम विस्तार से आधार कार्ड virtual Id क्या है और इसे कैसे जनरेट करते है इस के बारे में जानेंगे

आधार virtual ID क्या है 

Virtual id में 16 digit का एक नंबर होता है जिसे हम कही भी कभी भी ऑनलाइन आधार कार्ड की वेबसाइट से जनरेट कर सकते है virtual id का उपयोग ठीक वैसे ही किया जाता है जैसे हम आधार कार्ड नंबर का उपयोग करते है

आधार वर्चुअल id के आधार कार्ड का क्लोन है जिस में सिर्फ आधार की Basic Details शेयर की जायेगी जैसे कि नाम पता ओर फ़ोटो वर्चुअल id कोई दूसरा आदमी जनरेट नही कर सकता ये सिर्फ आधार कार्ड होल्डर ऑनलाइन जनरेट कर सकता है

आधार कार्ड virtual ID सिर्फ 24 घंटे के लिए वेलिड रहेंगी उसके बाद आप दूसरी virtual Id जनरेट कर सकते है और पहेले वाली id Automaticlly unvalid हो जाएंगी ।


Aadhar Virtual id Kaise Generate kare 

आधार वर्चुअल id आप ऑनलाइन आधार की वेबसाइट पे जाके डाइरेक्ट जनरेट कर सकते है कैसे जनरेट करते है जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स follow करे ।

1. UIDAI की official वेबसाइट पर जाए

2. Virtual  Id Genreter पर क्लिक करे

Aadhar_card_virtual_Id_genrete

3. अपना आधार कार्ड नंबर डाले और सिक्योरिटी कोड डाले और send OTP पर क्लिक कर दे
अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP मिलेगा

4. OTP डाले और genrete VID पर टिक करके सबमिट पर क्लिक कर दे
Submit करने के बाद आपके रेजिस्टेड मोबाइल नंबर पर आपको अपना Virtual ID प्राप्त हो जायेगा ।

दोस्तो आप इस तरह से ऑनलाइन Virtual ID जनरेट कर सकते है

आज की इस पोस्ट में हमने जाना आधार virtual ID क्या है और इसे कैसे जनरेट करते है आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताएं ओर दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूले

आधार कार्ड से संबंधित ओर पोस्ट

Post a Comment

0 Comments