Bank Me Registered Mobile Number Change kaise kare


Bank me Mobile Number Kaise update kare

बैंक में मोबाइल नंबर change / update करने के लिए  application लिखे  अगर आप का भी मोबाइल नंबर बंद हो गया है और आपने नया नंबर लिया है तो Mobile नंबर update कैसे करे बैंक में जाने हिंदी में

Change-mobile-number-in-bank

हमारे साथ कही बार ऐसा होता है कि हम नया नंबर ले लेते है और हमारे बैंक में हमारा पुराना नंबर add होता है तो नंबर कैसे update करे हमे पता नही होता है तो आज इस पोस्ट में हम आपको कॉम्पलेक्ट बताएंगे कि बैंक में मोबाइल नंबर कैसे update करते है

बैंक में मोबाइल नंबर change करने के 2 तरीके है 
1 BANK
2 ATM

Atm जाके नंबर चेंज आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करके चेंज करना होगा और बैंक में आपको मोबाइल नंबर बदलने के लिए एक फॉर्म भरके देना होगा बाद में आपका नंबर बदल जायेगा

बैंक में latter लिखने से पहले ध्यान में रखे इन बातों को 

  • पत्र जमा करने से पहले, आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके द्वारा लिखी गया number सही है और वर्तमान में काम कर रही है। यदि यह एक temporary Number  है तो इसे बदलें और एक permanent Number लिखें। क्योंकि, कुछ बैंक अपने ग्राहकों को केवल एक निश्चित समय अवधि के बाद contact number बदलने की अनुमति देते हैं। तो, भविष्य में अपने अपडेट से बचने के लिए बेहतर मोबाइल नंबर प्रदान करें
  • साथ ही, उस account Number के बारे में भी सुनिश्चित रहें जिसका आपने उल्लेख किया था। अन्यथा, आपका मोबाइल नंबर उसी शाखा के दूसरे Account Number के साथ पंजीकृत हो सकता है। यह आपके फोन पर किसी अन्य बैंक account से संबंधित आने वाले संदेशों का कारण बन सकता है।
  • एक बहुत विनम्र और विनम्र भाषा में पत्र लिखें। उन शब्दों का उपयोग करके किसी भी गलत वाक्य का प्रयोग न करें जो दुःख, खुशी जैसे आदेश या भावनाएं दे रहे हैं। क्योंकि, बैंक अधिकारियों को आपके द्वारा ऐसी जानकारी की आवश्यकता नहीं है। उन्हें केवल आपके बैंक account के संबंध में प्रासंगिक विवरणों की आवश्यकता है। पत्र बहुत लंबा लिखने की जरूरत नहीं है। आपका पत्र लिखने के लिए भी 1 page बहुत पर्याप्त है।

Also Read Post 


Bank Me Registered Mobile Number Change karne ke liye Application kaise likhe 

बैंक में जाके मोबाइल नंबर बदलने के लिए आपको एक latter लिखना होगा  कुछ इस तरह से होगा जो हम आपको नीचे बता रहे है
इस latter को आपको अपने हिसाब से Edit कर लेना है या लिख लेना है और बाद में बैंक में जाके जमा करवा देना है 

Date – 13 november 2018
Bank Manager
HDFC Bank Dhanera

Subject – मोबाइल नंबर अपडेट करने के हेतु आवेदन

महोदय,
मेरा नाम ………………है , मेरा आप की बैंक HDFC Dhanera  शाखा में सेविंग आकउंट है जिसका अकाउंट नंबर ……………………इस प्रकार है, और उसके साथ मेरा …………………..ये मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है। लेकिन मैंने हाल ही में अपना मोबाइल नंबर चेंज किया है इसलिए मुझे मेरा पुराना मोबाइल नंबर …………………….जो अकाउंट नंबर …………………………….इसके साथ रजिस्टर्ड है, उसको अपडेट करके नया मोबाइल नंबर ……………………… से बदलना है।

धन्यवाद।

Name: ………………………….
Account Number: ………………………….
Old Mobile Number:…………………………
New Mobile Number: …………………………
Address: ……………………

दोस्तो आप तरह से बैंक में latter लिख कर अपने बैंक से मोबाइल नंबर को बदल सकते है अब हम बात करते है ATM से बैंक मोबाइल नंबर update कैसे करते है 

ATM के द्वारा SBI बैंक मोबाइल नंबर कैसे बदले

  1. अपना कार्ड swipe करें। 
  2. Registration के ऊपर क्लिक करें। 
  3. अब अपना PIN डाले। 
  4. अब आपको 2 option दिए जायेंगे , जिसमे आपको New Registration के ऊपर click करना है। 
  5. अब Change mobile number ऑप्शन को select कर ले।
  6. अब अपना पुराना mobile नंबर डाले। 
  7. अब Correct option को चुन ले। 
  8. अब अपना नया mobile नंबर डाले। 
अब आपके दिए हुए mobile नंबर पर OTP  और Reference नंबर आएगा , जिसे आपको 567676 पर भेजना है।

Related post 




दोस्तो आप इस तरह से Mobile number change in bank account कर सकते है अपने बैंक एकाउंट का मोबाइल नंबर बदल सकते है आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताएं ओर दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे 

Post a Comment

3 Comments

  1. 567676 Ye number कस्टमर केयर का है या दूसरा कहीं और का है। फोन से रजिस्टर करने के बाद कोई चीज का परेशानी नहीं न होगी। Please reply

    ReplyDelete
    Replies
    1. 567676 SBI ka official Customer care number hai agar aapko Sms se mobile number change karne me dikkat hai to aap pahele wale option ko ko pasand kare jis me aap bank me jake ek latter likh kar dena hai jo post me upar diya huaa hai

      Delete

■ अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे ।
■ आपको हमारा पोस्ट कैसा लगा कमेंट में बताए ।
■ कमेंट में गलत शब्द का उपयोग ना करे ।