ICU नाम तो आप ने बहुत बार सुना होगा और आपने ICU देखा भी होगा और आपके मन मे ये ख्याल भी आया होगा कि Icu का फुल फॉर्म क्या होता होगा और Icu क्या है
दोस्तो आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे ICU फुल फॉर्म क्या है और ICU क्या है
ICU Full Form
ICU = INTENSIVE CARE UNIT / गहन चिकित्सा केन्द्र
ICU का full form होता है “intensive care unit” जिसे हिंदी में “गहन चिकित्सा केन्द्र” कहा जाता है। यह किसी भी अस्पताल या स्वास्थ्य देखभाल सुविधा का एक विशेष विभाग होता है जो की मरीजो को गहन उपचार दवा (intensive treatment medicine) प्रदान करता है। विश्व के लगभग सभी अस्पतालों में यह होता है । ICU एक तरह का ऐसा कमरा होता है जहाँ पर बहुत तरह के अत्याधुनिक जीवन रक्षा उपकरण मौजूद होते है।
जब hospital में admit हुए किसी व्यक्ति की बहुत ज्यादा हालत बिगड़ जाती है और उसे बचाना पाना मुश्किल लगता है तो उस patient को आई.सी.यू में refer कर दिया जाता है। जब मरीज बहुत हीं गंभीर स्थिति में पहुँच जाता है तो उसे बचाने के लिए ICU में मौजूद सभी उपकरणों की जरुरत पड़ती है। ICU में अलग अलग बिमोरियों के लिए अलग अलग उपकरण मौजूद होते है । इसमें भारती किये गए मरीजो पर विशेष ध्यान दिया जाता है ।
Conclusion
Conclusion
आप सब को ICU FUll Form के बारे में पता चल ही गया होगा और ICU क्या है उसके बारे में भी पता चल ही गया होगा आपको ये हमारा पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताएं ओर दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे ।
More Post About Full Forms
More Post About Full Forms
5 Comments
very good
ReplyDeleteThank you
DeleteBhot acha
ReplyDeleteThank You
DeleteNice info. AATI SUNDER blog hai..aapkaa
ReplyDelete■ अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे ।
■ आपको हमारा पोस्ट कैसा लगा कमेंट में बताए ।
■ कमेंट में गलत शब्द का उपयोग ना करे ।