नेटवर्क मार्केटिंग क्या है - हेलो दोस्तो आप सभी का स्वागत है एक बार फिर से नई पोस्ट के साथ ओर आज हम जानेंगे नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में
नेटवर्क मार्केटिंग क्या है - What Is Network Marketing
नेटवर्क मार्केटिंग एक तरह से direct मार्केटिंग है जो mlm 【 मल्टी लेवल मार्केटिंग 】 से जाना जाता है नेटवर्क मार्केटिंग में आप प्रोडक्ट खरीद ते है तो आपको profit मिलता है साथ ही में आप किसी को Network मार्केटिंग कंपनी के बारे में बताते है तो भी आपको profit मिलता है जिस में एक chain की तरह होता आप जिसे बताते है वो अगर किसी ओर को बताता है तो भी आपको ओर उसे profit होता है
नेटवर्क मार्केटिंग में एक व्यक्ति / कंपनी सीधे menufacture से खरीद मार्किट रेट में कस्टमर तक पहोचाता है ओर बीच मे बची हुई कीमत का लाभ नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़े हुए लोगो को मिलता है जिस के पास जितना बड़ा नेटवर्क होता है उसे ज्यादा बेनिफिट मिलता है
Wikipedia पे नेटवर्क मार्केटिंग का मतलब
Multi-level marketing (MLM), also called pyramid selling,network marketing,and referral marketing,is a marketing strategy for the sale of products or services where the Revenue of the MLM company is derived from a non-salaried workforce selling the company's products/services, while the earnings of the participants are derived from a pyramid-shaped or binary compensation commission system.नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी में अनुवाद
मल्टी लेवल मार्केटिंग (एमएलएम), जिसे पिरामिड सेलिंग, नेटवर्क मार्केटिंग और रेफरल मार्केटिंग भी कहा जाता है, उत्पादों या सेवाओं की बिक्री के लिए एक मार्केटिंग रणनीति है जहां एमएलएम कंपनी का राजस्व कंपनी के उत्पादों को बेचने वाले गैर-वेतनभोगी कर्मचारियों से लिया गया है / सेवाएं, जबकि प्रतिभागियों की कमाई पिरामिड के आकार या बाइनरी मुआवजे कमीशन सिस्टम से ली गई है।.
नेटवर्क मार्केटिंग एक बहुत ही बढ़िया business प्लान है इस मे सफलता जल्दी से नही मिलती है धीरे धीरे मिलती है और कुछ फ़्रॉड कंपनी ओ ने नेटवर्क मार्केटिंग bussiness का नाम खराब कर दिया है बाकी नेटवर्क मार्केटिंग एक प्रोडक्ट को सेल करने के लिए बेस्ट Bussiness प्लान है
स्पेशल नोट - हम किसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी / डाइरेक्ट मार्केटिंग या Mlm मार्केटिंग प्लान का समर्थन नही करते है आपके अपने विवेक पर निर्भर करता है कि आपको नेटवर्क मार्केटिंग join करना चाहिए या नही इस लिए हम किसी भी प्लान ओर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का समर्थन नही करते है
दोस्तो आज का पोस्ट यहां पर खत्म करते है और आज की इस पोस्ट में हमने नेटवर्क मार्केटिंग क्या है ओर नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में basic बताया है आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताएं ओर दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे हम आपके लिए ऐसे ही पोस्ट लाते रहेंगे ।
0 Comments
■ अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे ।
■ आपको हमारा पोस्ट कैसा लगा कमेंट में बताए ।
■ कमेंट में गलत शब्द का उपयोग ना करे ।