बिना मोबाइल नंबर के PVC आधार कार्ड ऑनलाइन आर्डर कैसे करे

बिना मोबाइल नंबर के PVC आधार कार्ड ऑनलाइन आर्डर कैसे करे 


हेलो दोस्तो आप सभी का स्वागत है आज के इस नए पोस्ट में आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे बिना मोबाइल नंबर के PVC आधार कार्ड ऑनलाइन आर्डर कैसे करे 

Without-mobile-number-Download

आधार कार्ड एक जरुरी डॉक्यूमेंट बन गया है और ऐसे में आपका आधार कार्ड गुम जाता है या फिर खराब हो जाता है और आपको नया आधार कार्ड डाऊनलोड करना पड़ता है और इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड में रजिस्टर्ड होना चाहिए ।

पर अब आप बिना मोबाइल नंबर के भी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आपको 50 रुपये पे करने होंगे ऑनलाइन ओर वो आपको आपका आधार कार्ड आपके एड्रेस पर भेज देंगे ।

आधार कार्ड UIDAI ने हाल ही में एक नए सर्विस स्टार्ट की है जिस में आप बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड कर के अपने घर पर मंगवा सकते है । तो दोस्तो आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करते है और पैसा पे करके आधार कार्ड बिना मोबाइल नंबर के कैसे डाउनलोड करते है और घर पर कैसे मंगवाते है जानते है डिटेल्स में ।

How To Order Aadhar PVC Card 

सबसे पहले आपको आधार कार्ड की Official Website UIDAI पर जाना है ।

UIDAI की वेवसाइट open करने के बाद My Aadhar में नीचे आपको Order Aadhar PVC card का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है ।

बाद में एक नई tab Open होगी उस मे आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है ओर captcha कोड डालना है ।

If You dont have registerd mobile number वाले ऑप्शन पर टिक मार्क करके आपको कोई भी दूसरा जो आपके पास मोबाइल नंबर है वो डालना है ।

ओर send OTP पर क्लिक कर देना है अब आप ने जो मोबाइल नंबर डाला उस पर एक OTP आएंगा उस OTP को  डाल के Submit पर क्लिक कर देना है ।

जैसे ही आप Submit पर क्लिक करेंगे आप को पेमेंट ऑप्शन के लिए पूछेंगा उस मे आपको make payment पर क्लिक करना है ।

अब आप Redirect होके payment getway पे जाएंगे वहां पर आपको 50 rs pay करना है जो आप अपने मुताबिक कोई भी ऑप्शन से पेमेंट कर सकते है ।

पेमेंट आप क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेटबैंकिंग , ओर UPI से  कर सकते है

पेमेंट pay करने के बाद  आपको आपका आधार कार्ड आपके घर पर मिल जायेगा जो आपके आधार कार्ड में एड्रेस है उस पर पोस्ट के द्वारा आ जायेगा ।

तो दोस्तो आप इस तरह से online PVC Aadhar Card Order  कर सकते है आपको ये हमारा पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताएं ओर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले ।

आधार कार्ड से संबंधित ओर पोस्ट पढ़े ।

Post a Comment

2 Comments

■ अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे ।
■ आपको हमारा पोस्ट कैसा लगा कमेंट में बताए ।
■ कमेंट में गलत शब्द का उपयोग ना करे ।