आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है एक ओर नई पोस्ट के साथ आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे वोटर id कार्ड में नाम या फ़ोटो कैसे बदलते है ।
वोटर id कार्ड एक बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट है जिस का उपयोग हम इलेक्शन में वोट देने के लिए करते है और वोटर id कार्ड का उपयोग हम हमारी पहचान बताने के लिए करते है आधार कार्ड आने के बाद से वोटर id कार्ड का उपयोग कम हो गया है फिर भी हमे इलेक्शन ओर पहेचान दिखाने के लिए वोटर id कार्ड की जरूरत पड़ती है
आज की इस पोस्ट में हम वोटर कार्ड में ऑनलाइन बदलाव कैसे करे और वोटर id बदलाव का स्टेटस ऑनलाइन कैसे चैक करते है विस्तार से जानेंगे ।
Voter ID Card me Name Kaise Change kare
1 वोटर id कार्ड में नाम या फ़ोटो बदलने के लिए सबसे पहले आपको NVSP की वेबसाइट पर जाना है ।2 होम पेज पर मौजूद Correction of entries in electoral roll/ पर क्लिक करना है
3 अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएंगा
4 इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को भरें। जिन जानकारियों के साथ '*' बना हो, उन्हें भरना अनिवार्य है।
5. यहां पर एक बॉक्स होगा, जिसमें आपको 'नाम'बदलने वाले कॉलम पर टिक करना होगा।
6. अपने दस्तावेज को अपलोड करने के बाद ई-मेल अड्रेस तथा मोबाइल नंबर डालें।
7. फॉर्म भरने की जगह और Captcha Code डालकर फॉर्म सबमिट कर दें।
8. सब्मिट करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक रेफरेंस नंबर दिखेगा। उसे नोट कर लें। इस नंबर से आप अपने वोटर नए आईडी कार्ड का ऐप्लिकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं। आपकी ऐप्लिकेशन को प्रोसेस होने और नया आईडी कार्ड जारी होने में करीब 30 दिन का समय लग सकता है।
दोस्तो आप इस तरह से अपने वोटर id कार्ड के नाम या फ़ोटो बदल सकते है आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट के माध्यम से जरूर बताए ओर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले
6 Comments
Very very help full sir thankyou bahut achchhi janakari di
ReplyDeleteThank You For Comment Keep Visit
Deletebahut hi accha info dene ke liye thanksssssss
ReplyDeleteThank You
DeleteBahut hi badiya jankari Share ki hai Apne Thank you
ReplyDeleteThank You Comment karne ke liye Aesi hi useful jankari ke liye keep Visit Our Blog
Delete■ अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे ।
■ आपको हमारा पोस्ट कैसा लगा कमेंट में बताए ।
■ कमेंट में गलत शब्द का उपयोग ना करे ।