गूगल लोकल गाइड क्या है ओर गूगल लोकल गाइड कैसे बने


Google-local-guide-Kaise-bane

आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है हमारे ब्लॉग पर बहुत टाइम के बाद आज एक नई पोस्ट लिख रहा हु क्योकि कुछ काम मे Busy होने के कारण से ब्लॉग पर ध्यान नही दे पा रहा था तो अब फ्री हो गया हूं और आज से कोसिस करूँगा की आपको नए नए हेल्पफुल पोस्ट प्रोवाइड करू।

दोस्तो आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे गूगल लोकल गाइड क्या है और गूगल के लोकल गाइड कैसे बने ।

गूगल लोकल गाइड क्या है ।

गूगल लोकल गाइड मतलब की गूगल मैप पर Reviews देने वाला और गूगल पर Missing place को add करने वाले को गूगल लोकल गाइड कहते है सीधी सरल भाषा मे समजे तो गूगल मैप में गाइडेन्स देना वाला व्यकि जो गूगल मैप में जो सही इंफोर्मेशन भर कर लोगो की मदद करने  वाला व्यकि गूगल लोकल गाइड होता है

दोस्तो आपको अब ये पता तो चल ही गया होगा कि गूगल लोकल गाइड क्या होता है और लोकल गाइड कोन होता है अब हम आगे जानेंगे कि गूगल लोकल गाइड कैसे बने और गूगल लोकल गाइड बनने के फायदे ।

गूगल लोकल गाइड कैसे बने 

गूगल लोकल गाइड हर कोई व्यकि बन सकता है बस उसके लिए उसके पास एक स्मार्ट फ़ोन होना चाहये ओर फोन में गूगल मैप इनस्टॉल होना चाहिए ओर आज कल सभी लोग स्मार्ट फ़ोन use करते है और सबके फ़ोन में गूगल मैप एप्प इनस्टॉल होता है अब हम बात करेंगे कि आप गूगल लोकल गाइड कैसे बनेंगे

गूगल लोकल गाइड बनने के लिए सबसे पहले गूगल मैप एप्प को ओपन करना है और उस मे Right side मे 3 डॉट वाले आइकॉन पर क्लिक करके your contributing पर क्लिक करना है
बाद में Get Reward For Your Contribution by joining local Guides पर नीचे get started पर क्लिक करना है ।
Next पर क्लिक करके join now पर क्लिक करे ।
बाद में अपना city डाले और start पर क्लिक करे ।
Start  पर क्लिक करने में बाद आप गूगल लोकल गाइड बन जाएंगे ।

अब आप गूगल में धीरे धीरे पॉइंट कलेक्ट करके नेक्स्ट लेवेल तक पहोच सकेंगे जैसे जैसे आप ज्यादा पॉइंट कलेक्ट करंगे वैसे आप नेक्स्ट लेवेल तक पहोचेंगे ।

गूगल लोकल गाइड बनने के फायदे ।

गूगल लोकल गाइड क्या है और गूगल लोकल गाइड कैसे बने ये हमने जान लिया अब हम जानेंगे कि गूगल लोकल गाइड बनने के फायदे क्या है ।

गूगल लोकल गाइड बनने से आप को बहुत फायदे होते है ये फायदे आपको गूगल में लेवेल के हिसाब से होते है

1. गूगल summit में जाने का मौका
2. गूगल की तरफ से विदेश घूमने का मौका ।
3 . गूगल की तरफ से कुछ गिफ्ट
ऐसे बहुत फायदे होते है गूगल लोकल गाइड बनने के

आप सभी को ये हमारा पोस्ट पसंद जरूर आया होगा आपको या हमारा पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताएं ओर पोस्ट से संबंधित कोई सवाल है तो कॉमेंट में पूछे ओर दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूले ।

Post a Comment

0 Comments