Insurance Kya hai Or Insurance ke Prakar kitne Hai
हेलो दोस्तो आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है एक ओर नई पोस्ट में ओर आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि बीमा क्या है और बीमा के प्रकार कितने है ( What Is Insurance and Types Of Insurance )
Insurance का मतलब होता है जोखिम से सुरक्षा अगर कोई बीमा कंपनी किसी भी व्यक्ति का बीमा करती है तो व्यक्ति को होने वाले आर्थिक नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी करती है ।
अगर बीमा कंपनी ने किसी कार, घर या स्मार्टफोन का बीमा किया है तो उस चीज के टूटने, फूटने, खोने या क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में बीमा कंपनी उसके मालिक को पहले से तय शर्त के हिसाब से मुआवजा देती है ।
( 1) जीवन बीमा ( life Insurance )
( 2 ) साधारण बीमा ( general Insurance )
● यात्रा बीमा [ Travel insurance ]
● फसल बीमा [ Crop Insurance ]
● स्वस्थ्य बीमा [ Health Insurance ]
दोस्तो यहां पर हमने हमने बताया Insurance क्या है और Insurance के प्रकार कितने है आपको ये हमारा पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताएं ओर अपने दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूले ।
What Is Insurance And Types Of Insurance
हेलो दोस्तो आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है एक ओर नई पोस्ट में ओर आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि बीमा क्या है और बीमा के प्रकार कितने है ( What Is Insurance and Types Of Insurance )
Insurance क्या है
बीमा एक प्रकार का भविष्य के नुकसान से निपटने का हथियार है । भविष्य में क्या होने वाला है हमे नही पता इस लिये हम बीमा पोलिसी के द्वारा भविष्य में होने वाले नुकसान की भरपाई करते हैInsurance का मतलब होता है जोखिम से सुरक्षा अगर कोई बीमा कंपनी किसी भी व्यक्ति का बीमा करती है तो व्यक्ति को होने वाले आर्थिक नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी करती है ।
अगर बीमा कंपनी ने किसी कार, घर या स्मार्टफोन का बीमा किया है तो उस चीज के टूटने, फूटने, खोने या क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में बीमा कंपनी उसके मालिक को पहले से तय शर्त के हिसाब से मुआवजा देती है ।
Insurance कितने प्रकार के होते है ।
Insurance आम तौर पर 2 प्रकार के होते है( 1) जीवन बीमा ( life Insurance )
( 2 ) साधारण बीमा ( general Insurance )
1. जीवन बीमा ( Life Insurance )
जीवन बीमा [ Life Insurance ] का मतलब है कि जिस व्यक्ति ने बीमा [ insurance ] लिया है उसे कुछ हो जाता है तो बीमा कंपनी उस व्यक्ति के आश्रित को मुआवजा देती है ।2. साधारण बीमा [ General Insurance ]
साधारण बीमा में घर , पशु , वाहन , फसल , स्वस्थ्य आदि शामिल है● घर बीमा [ Home Insurance ]
अगर आप अपने घर पर बीमा करते है और बाद में आपके घर को कोई नुकसान होता है तो उसका हर्जाना बीमा कंपनी देती हैं● वाहन बीमा ( Moter insurance )
अगर आप अपने वाहन पर बीमा करवाते है और बाद में आपके वाहन को कोई भी नुकसान होता है तो उसका मुआवजा बीमा कंपनी देती है वाहन बीमा करना बहुत ही जरूरी है अगर अपने अपना वाहन बीमा नही कराया है तो आपको ट्रैफ़िक पुलिस रोक कर चलान काट सकती है● यात्रा बीमा [ Travel insurance ]
● फसल बीमा [ Crop Insurance ]
● स्वस्थ्य बीमा [ Health Insurance ]
दोस्तो यहां पर हमने हमने बताया Insurance क्या है और Insurance के प्रकार कितने है आपको ये हमारा पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताएं ओर अपने दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूले ।
What Is Insurance And Types Of Insurance
0 Comments
■ अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे ।
■ आपको हमारा पोस्ट कैसा लगा कमेंट में बताए ।
■ कमेंट में गलत शब्द का उपयोग ना करे ।