UPI kya Hai UPI Full Form in Hindi
दोस्तो आप सभी स्वागत है एक ओर नई पोस्ट में ओर आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे UPI kya Hai Or UPI ka Full Form Kya Hai के बारे में
आप सभी ने UPI के बारे में सुना होगा और आपने ऑनलाइन UPI के द्वारा पेमेंट भी किया होगा
UPI Full form In hindi
UPI का पूरा नाम है Unified Payments Interface, ये एक ऐसा तरीके है जिसके मदद से आप कहीं पे भी किसी भी वक़्त अपने bank account से पैसे चाहे आप भेज सकते है अपने दोस्त के account में या रिश्तेदारों के account में, और अगर आपको किसीको payment करना है तो भी आप आसानी से UPI के मदद से पैसे दे पाएंगे. किसी भी तरह का payment आप इसके मदद से कर सकते हैं जैसे अगर आप ने online कुछ सामान ख़रीदा है तो आप UPI से payment कर सकते हैं या फिर आपने बाज़ार जा कर कुछ खरीदारी की है तो भी आप UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं. Taxi का भाडा, मूवी ticket के पैसे, airline ticket के पैसे, मोबाइल recharge और DTH recharge ये सभी तरह के payment आप UPI के जरिये से कर सकते हैं. और ये बिलकुल तेज़ी से और तुरंत आपके सामने ही आपके bank account से सामने वाले के bank account में पैसे transfer हो जायेंगेUPI kya Hai?
UPI, को हम Unified Payments Interface, के नाम से भी जानते हैं और ये एक real-time fund transfer की process होती है जिसे NPCI द्वारा बनाया गया है. ये system IMPS interface पर आधारित काम करता है.UPI kam Kaise karta Hai?
UPI IMPS यानि की Immediate Payment Service system पर आधारित है जिसका इस्तेमाल हम दुसरे बाकि net banking apps को मोबाइल पर इस्तेमाल करते वक़्त करते हैं. ये service हर वक़्त, हर दिन इस्तेमाल किये जा सकते हैं छुटियों के दिन भी. और इस system पर UPI भी काम करता है
दोस्तो आज की इस पोस्ट में हमने बताया UPI क्या है और UPI काम कैसे करता है और UPI का फुल फॉर्म क्या है आपको ये हमारा पोस्ट कैसा लगा हमे कॉमेंट में जरूर बताएं ओर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।
0 Comments
■ अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे ।
■ आपको हमारा पोस्ट कैसा लगा कमेंट में बताए ।
■ कमेंट में गलत शब्द का उपयोग ना करे ।