Corona virus Social Awareness Quotes in Hindi

             Corona virus Social Awareness Quotes in Hindi

हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है आपके अपने ब्लॉग में आज के इस पोस्ट में हम शेयर करने जा रहे है कोरोना वायरस शायरी और स्टेटस उम्मीद करता हु की आपको हमारी शेयर की गई शायरी और स्टेटस पसंद आएंगे |


कोरोना रूपी गिरह से निपटने के लिए घर पर ही रहें..
और गृहकार्य में पत्नी का हाथ बंटाए..
कोरोना से लड़े.. पत्नी से नहीं! 

कोरोना के बारे में कोई जानकारी चाहिए तो मुझसे पूछो।
पूरी की पूरी, कॉलर ट्यून, रट ली है मैंने..!!

बस एक बार ये “कोरोना वायरस” खत्म हो जाये।
फिर मैं चीन जाकर, सबको दाल चावल बनाना सिखायूंगा।
साले कुछ भी खाते है। 

आज कौन-कौन घर पर ही है।
अपनी हाज़िरी लगवाइये 

कोरोना को रोकने के लिए अपने आवाम में 10 लाख साबुन बांटेगा पाकिस्तान!
मतलब अभी तक यह लोग साबुन से हाथ नहीं धोते थे!

कोरोना के डर से इतनी भी दूरी ना बनाएं कि
आपका बाबू किसी और के काबू में ना आ जाए फिर मत कहना कि बताया नही!

ब्रेकिंग न्यूज़
कोरोना की वजह से महिलाएं नहीं बाना पा रही है झुंड
चुगली में आई भारी गिरावट..!! 

अगर ब्यूटी पार्लर इसी तरह कुछ दिन और बंद रहे तो
आपको कोरोना से भी खतरनाक चीजें देखने को मिलेगी! 

कोरोना मास्क की वजह से लिपिस्टिक की बिक्री में आयी भारी गिरावट! 

कोरोना से डरें नहीं सतर्क रहें..
बस यूं समझो जैसे बीवी सो रही हो
और पड़ोसन नींबू मांगने आ गई हो! 

छींक आने अब Sorry की जगह God Bless You बोलने का दौर आ गया!

कल  का न्यूज़ पेपर ऐसा होगा
चोरी : 0
हत्या : 0
एक्सीडेंट : 0
पति-पत्नी के बीच झगड़े : 1,00,000 

Coronavirus Motivational Quotes 

कोरोना के कारण मेरी अंग्रेजी में जबरदस्त इजाफा हुआ है
अब मैं सेनिटाइज़र बोलना भी सीख गई हूँ 

घर मे रहकर जनसँख्या नियंत्रण का भी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पालन करें।
प्रधानमंत्री जी भूल गए थे सोचा बता दूँ।

जीवन मे आप कितने भी पॉजिटिव हों
वर्तमान मे आपके रिपोर्ट नेगेटिव
आना बहुत जरूरी है
संत कोरोना दास

सतर्क रहे! सुरक्षित रहे!
कोरोना वायरस से सावधान रहे
क्योकि सावधानी ही बचाव हैं।
कोरोना को धोना हैं।
#CoronaVirus

जब वक्त सही होगा तब
मंडप भी सजेगा,
सहेरा भी सजेगा,
हाथ भी मिलेंगे!
पर फिलहाल के लिए “नमस्ते” 

भीड़-भाड़ से बचकर घर में सफाई से रहेंगे हम
हर मौत से लड़कर तेरे साथ जिंदगी जिएंगे हम!

       latest Corona Virus Status  

प्रकृति बेहद खूबसूरत है ,
जब तक उससे छेड़छाड़ नहीं की जाती है ,
इंसान की औक़ात रखी रह जाती है ,
जब प्रकृति अपना रंग दिखलाती है।।।

फैल गया है वायरस से कोरोना
कहती हूँ इससे डरो ना,
बस सख्त सावधानी है रखना,
बंद कर दो किसी से हाथ मिलाना,
Take care to all friends

जब पैसे की लालच थीं
तब विदेश जाते थे
आज जीने की लालच है
तब अपने देश आते है

कृपया मेहमानों का स्वागत
हैण्डवॉश और सेनेटाईजर से करे
कोरोना वायरस शायरी और स्टेटस वाला पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताये पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद् ऐसे जुड़े रहे हमारे साथ लेटेस्ट नई पोस्ट के लिए  

Post a Comment

2 Comments

■ अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे ।
■ आपको हमारा पोस्ट कैसा लगा कमेंट में बताए ।
■ कमेंट में गलत शब्द का उपयोग ना करे ।