Latest mahakal status in hindi new 2021

आज हम लेकर आये है आपके लिए लेटेस्ट महाकाल attitude स्टेटस जो आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है ।

Mahakal-Shayari

आज कल महाकाल Attitude स्टेटस बहुत ही फेमस है और सभी लोग महाकाल स्टेटस शेयर करते है इस लिए स्पेशल हम आपके लिए लेकर आये है महाकाल स्टेटस जो आपको ऑनलाइन शेयर करने में बहुत हेल्प फुल होंगे ।

Latest Mahakal Attitude Status 

चीलम और चरस के नाम से मत कर बदनाम ऐ दोस्त
महादेव का इतिहास उठा के देख ले महाकाल ने ज़
ना आज मिले ना कल मिले
शिव-शंभु तो हर लम्हें हर पल पल में मिले !
हर हर महादेव
भोलेनाथ लिख पाऊं भक्ति के अहसास बस इतनी शक्ति देना
चाहत नही है कुछ पाने की #महादेव बस अपनी भक्ति देना !
जय श्री महाकाल
जरुरी नही कि महादेव का नाम संकट मे ही लिया जाए
हो सकता है महादेव नाम लेने से जिंदगी मे संकट ही न आए !
गुलाम नही है हम किसी के बाप के
शिव-शंभु भक्त है हम आप के !
हर हर महादेव
बैठे है आशिक बडे से बडे आपके
मै तो एक आपकी दास हुं

Mahakal Status In Hindi  

यही बहुत है मेरे लिये मै हरपल महादेव आपके आसपास हुं !
हर हर महादेव
क्या लिखूँ भोलेनाथ तेरे लिए
तूने तो मुझे खुद लिखा है !
ॐ नमः शिवाय
राज करेगी है शिव भक्ति ग़ुलाम रहे ना कोई
तीन लोक नो खंड में महादेव से बडा ना कोई !
मेरी दुनिया हे तुझ मे कहीं महादेव
तेरे बिना तो मैं कुछ भी नहीं महादेव !
विष पीने का आदि अपना भोला
नागो की माला है और बाघो का है चोला है
भुतों की बस्ती का पीछे टोला है
वही मस्ती मै डुबा डुबा सा हमारा शिव-शंकर भोला है !
हर हर महादेव
मेरी हर खुशी शिव-शंभु आपके नाम ले होती है
मेरी हर सुबह चाय से नही त्रिनेत्रधारी आपके नाम से होती है
हर हर महादेव
हम महादेव के दीवाने है
तान के सीना चलते है

Mahadev Status in Hindi  

ये महादेव का जंगल है
यहाँ शेर श्रीराम के पलते है !
सैकड़ो दर्द मंद मिलते है
काम के लोग चंद मिलते है
जब मुसीबत आती है
एक महादेव के सिवाए
सबके दरवाजे बंद मिलते है !
हर हर महादेव
हाथों की लकीरें अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नहीं होती
हम कहते है की सर पर हाथ महादेव का हो
तो लकीरों की ज़रूरत नहीं होती !
शिव-शंकर झुका जो मस्तक तेरे दर पर मुझे सकुन मिल गया है,
जिन्दां रहने का मकसद और जुनून मिल गया है !
शिव सत्य है, शिव अनंत है
शिव अनादि है, शिव भगवंत है
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है !
ॐ नमः शिवाय्
मैं झुक नही सकता मैं शौर्य का अखँड भाग हूँ
जला दे जो अधर्म की रुह को मै वही #महादेव का दास हूँ !
जय श्री महाकाल
निर्मल मन से मांगु मे एक ही वरदान,
भुले से भी ना भुलांऊ शिव-शंकर मे आपका नाम !
हर हर महादेव
रोना मत जमाने के आगे पीठ पीछे हंसी उडाऐगा
जो रोऐगा महादेव के आगे उसे मेरा भोलेनाथ पल पल हंसाऐगा !
हर हर महादेव
जब मुझे यकीन है के महादेव मेरे साथ है
तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन कौन मेरे खिलाफ !
जय श्री महाकाल
शिव शंकर को चाह कर तो देखिये आपको ऐतबार हो जाऐगा
छोड दो सब शिव पर खुद ही बेडा पार हो जाऐगा !
हर हर महादेव
दिल चाहता है पहुंच जाऊ कैलाश वो मेरा महादेव ही है जो मुझे कैलाश से आवाज लगा रहा है !
जय भोलेनाथ
सबसे बड़ा तेरा दरबार है तू ही सब का पालनहार है
सजा दे या माफ़ी महादेव तू ही हमारी सरकार है !
हर हर महादेव
ना शौक मुझको जन्नत का
बिन मतलबी सा बन्दा हूँ
महादेव तेरे चरणों की धूल पे मरता हूँ !
हर हर महादेव
जिनकी शरण मे दुर होती है चिन्ता और डर
वो कहलाते है डमरू वाले महादेव हर हर !
हर हर महादेव
दुःख की घड़ी उसे डरा नही सकती
कोई ताकत उसे हरा नही सकती
और जिस पर हो जाये तेरी मेहर मेरे महादेव
फिर ये दुनिया उसे मिटा नही सकती !
mahakal quotes in hindi 
गजब का जादू है
महाकाल के नाम में
जो भी लेता है
बस लेता ही रहता है !
हर हर महादेव

mahakal quotes 

नजर पड़ी महादेव की मुझपर तब जाकर ये संसार मिला
बड़े ही भाग्यशाली शिव प्रेमी है हम जो महाकाल का प्यार मिला !
जय श्री महाकाल

mahakal attitude status 

भटक भटक के ये जग हारा सकंट में कोई दिया ना साथ
सुलझ गई हर समस्या जब महादेव का पकडा साथ !
हर हर महादेव

mahakal status hindi 

मौहब्बत करो महादेव से
फरेब की जरुरत नही पडेगी
माफ करेगा लाखो गुनाह
कहने की जरुरत नही पडेगी !
हर हर महादेव

mahakal status in hindi 

निकाल के रख दुं दिल मेरा जिसमें महादेव आपका बसेरा है
शिव नाम मे मेरा सवेरा है बाकि तो सब अंधेरा है !
हर हर महादेव
mahakal status 

आपको ये हमारे टॉप महाकाल attitude स्टेटस कैसे लगे हमे कमेंट में जरूर बताएं ओर शेयर जरूर करे ।

ये पोस्ट भी पढ़े ।

    Post a Comment

    0 Comments